देश में 539 बाल देखभाल संस्थान बंद : डब्लूसीडी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| सरकार ने अगस्त माह में आश्रय गृह दुष्कर्म मामलों के सामने आने के बाद से देशभर में अब तक 539 बाल देखभाल संस्थान (सीसीआई) को बंद कर दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्लूसीडी) ने यह जानकारी दी। डब्लूसीडी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “हमें उन संस्थानों को बंद करना पड़ा, जो बच्चों के रहने लायक मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे या नियमों का उल्लंघन कर रहे थे या फिर वे जो पंजीकृत नहीं थे। इन सीसीआई में रहने वाले बच्चों को अन्य बाल संस्थानों में सुरक्षित स्थानातंरित कर दिया गया है।”

महाराष्ट्र में सभी राज्यों व केंद्रित शासित प्रदेशों की तुलना में सबसे अधिक 377 सीसीआई बंद किए गए, जिसके बाद आंध्र प्रदेश में 78 और तेलंगाना में 32 सीसीआई पर ताला लगाया गया है।


उल्लेखनीय है कि मई माह में बिहार के मुजफ्फरपुर और अगस्त में उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित आश्रय गृह में लड़कियों के साथ कथित दुष्कर्म की खबरें आई थीं।

डब्लूसीडी मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से देखभाल संस्थानों का सामाजिक ऑडिट करने और गैर-पंजीकृत संस्थानों को दो सप्ताह के भीतर पंजीकरण कराने को भी कहा था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)