Bihar Assembly Election 2020: NDA में सीट बंटवारे का समीकरण तय, जानें किस फॉर्मूले के तहत किसके हिस्से आएंगी कितनी सीटें

  • Follow Newsd Hindi On  
:bihar election 2020 seat sharing announcement in nda jdu will contest 122 and bjp in 121 seats

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020  की घोषणा हो चुकी है। इस बार बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान होंगे। चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है।

कुछ जानकार बताते हैं कि BJP और जनता दल JDU इस बार बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बाकि सीटों को लोक जन शक्ति पार्टी LJP और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा HAM के बीच बांटा जाएगा। शुरुआती दौर की चर्चा के बाद भाजपा के कैडर का सुझाव है कि जेडीयू और बीजेपी दोनों को 105 से 110 के बीच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।


जबकि बाकी बची सीट को सहयोगियों के बीच बांटना चाहिए। हालांकि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू का कैडर फिलहाल इस बात पर ज्यादा तवज्जो दे रहा है कि पार्टी के पास एक सीट ही सही लेकिन भाजपा से अधिक सीटें होनी चाहिए। उधर बीजेपी नेतृत्व ने ये ऐलान कर दिया है पार्टी कार्यकर्ता सभी सहयोगियों के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे।

माना ये भी जा रहा है कि इस बार जेडीयू के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है इसलिए बीजेपी (BJP) को अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। वहीं रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की पार्टी लोजपा ये मांग कर रही है कि उसे लोकसभा चुनावों में जितनी सीटें मिली थी, उससे छह गुना सीटें मिलनी चाहिए।

सीट शेयरिंग पर लोजपा ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह  243 सीटों में से 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी एनडीए को टूटने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश में लगी हुई है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दों पर बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश पर कई बार निशाना साधा है।


ऐसे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग के बीच इसी मुद्दे पर बैठक के बाद लोजपा प्रमुख और भाजपा नेतृत्व के बीच बैठकों का दूसरा दौर जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सप्ताह के अंत तक उनके सभी मुद्दों हल निकल जाएगा। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर एलजेपी नेताओं ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)