देवधर ट्रॉफी : गिल के शतक से इंडिया-सी फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  
देवधर ट्रॉफी : गिल के शतक से इंडिया-सी फाइनल में

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| शुभमन गिल (नाबाद 106) के शानदार शतक की मदद से इंडिया-सी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडिया-ए को छह विकेट से हराकर गुरुवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में इंडिया-सी का सामना इिंडया-बी से होगा। फाइनल इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा।

इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरण (69), नीतीश राणा (68) और अनमोलप्रीत सिंह (59) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बनाया।


उनके अलावा एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले केदार जाधव ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।

इंडिया-सी के लिए विजय शंकर ने 40 रन पर तीन विकेट, राहुल चहर ने 79 रन पर दो विकेट और रजनीश गुरबाणी ने 51 रन पर एक विकेट हासिल किए।

इंडिया-ए से मिले 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-सी ने 85 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद फिर गिल ने 111 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेलकर इंडिया-सी को फाइनल में पहुंचा दिया।


गिल के अलावा इशान किशन ने 60 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 69 और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन का योगदान दिया।

इंडिया-ए के लिए रविचंद्रन अश्विन, धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट झटके।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)