देवेंद्र फणडवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, अजीत पवार डिप्टी सीएम

  • Follow Newsd Hindi On  
देवेंद्र फणडवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, अजीत पवार डिप्टी सीएम

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में लगभग महीने भर चले नाटक के बाद शनिवार को आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फणडवीस और अजित पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणडवीस जी को मुख्यमंत्री और अजित पवार जी को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।


शपथ लेने के बाद राज्य के दोबारा मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फण्डवीस ने कहा कि मैं एनसीपी के अजीत पवार जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं, उन्होंने महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार देने और भाजपा के साथ आने के लिए यह निर्णय लिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)