महाराष्ट्र: अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
Former Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis tests positive for covid 19

Devendra Fadnavis Resignation Maharashtra LIVE: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले एनसीपी के बागी धड़े के नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया।

शनिवार को शपथ, मंगलवार को इस्तीफा

गौरतलब है कि एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत शनिवार सुबह में भाजपा और एनसीपी के बागी धड़े के नेता अजित पवार ने राज्य में सरकार गठन किया था और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने क्रमश: राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। शीर्ष न्यायालय ने सुनवाई करते हुए फैसला मंगलवार के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बुधवार को फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया। मगर फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


5 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे उद्धव ठाकरे:  संजय राउत

वहीं अब महाराष्ट्र में मची सियासी हलचल के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने ऐलान किया है कि आज शाम उद्धव ठाकरे को नेता के तौर पर चुन लिया जाएग। पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं।

दिल्ली में मोदी, शाह और नड्डा की मीटिंग

इस बीच देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की अटकलें इसलिए भी तेज हो गई हैं क्योंकि दिल्ली में संसद सत्र के इतर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच भी मीटिंग हुई। माना जा रहा था कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र के हालात को लेकर बात हुई है।

शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक

इससे पहले आज मुंबई के सोफ़ियात होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।


बता दें कि सोमवार शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई थी। उसके बाद से ही फडणवीस के लिए बहुमत साबित करने की राह मुश्किल मानी जा रही थी।


Pawar Family Tree: महाराष्ट्र में सियासी उठापठक के केंद्र में रहे ‘पवार परिवार’ के बारे में जानें, देखें फैमिली ट्री

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)