डेविस कप और टेनिस में बदलाव की जरूरत : टूर्नामेंट रेफरी

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 29 जनवरी (आईएएनएस)| टूर्नामेंट रेफरी वेन मैक्केवेन ने डेविस कप के नए छोटे प्रारूप का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि यह टूर्नामेंट और टेनिस में बदलाव का समय है।

  मैक्केवेन ने भारत और इटली के बीच शुरू होने वाले डेविस कप वल्र्ड ग्रुप क्वालीफायर मुकाबले से पहले संवाददाताओं से कहा, “कई लोगों के अपने अलग-अलग विचार है। कुछ लोग परंपरागत हैं और वे पुराने प्रारूप को पसंद करते हैं। यह बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि डेविस कप और टेनिस में बदलाव की जरूरत है। अब यह अलग स्कोरिंग प्रारूप और अलग टूर्नामेंट है।”


मैक्केवेन हाल में सम्पन्न हुए आस्ट्रेलियन ओपन में टूर्नामेंट रेफरी थे। उन्होंने वहां का उदाहरण देते हुए कहा, “आप आस्ट्रेलियन ओपन को ही देख लें, इस साल हमने सभी अंतिम सेट के छह गेमों में 10 अंकों का टाई ब्रेक किया। चीजें बदल रही हैं।”

साल 1900 में अस्तित्व में आने वाले टेनिस टीम कंपटीशन के अब तक के सबसे बड़े बदलाव में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सभी मैच बेस्ट आफ फाइव की जगह बेस्ट आफ थ्री के मैच तीन दिन के बजाए दो दिन में कराने का फैसला किया है। नई व्यवस्था के तहत 24 देशों की टीमें घर और दूसरे देश के कोर्ट पर फरवरी में हाथ आजमाएंगी। इनमें 12 टीमें पहले से चुनी गईं छह अन्य टीमों के साथ 18 से 24 अक्टूबर तक मेड्रिड में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।

टूर्नामेंट रेफरी ने कहा, “जब आपको तीन दिनों में बेस्ट ऑफ फाइव के मैच खेलने होते हैं तो इससे शरीर पर बहुत अधिक दबाव बनाता है। इसे दो दिन में तीन सेटों तक के लिए कम कर दिया गया और रविवार को ऑफ रखा गया है। इससे खिलाड़ियों को अगले सप्ताह के लिए ताजगी के साथ वापसी करने में आसानी होगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)