डेविस कप : क्रोएशिया ने अपनी बढ़त को दोगुना किया

  • Follow Newsd Hindi On  

लिले (फ्रांस), 24 नवंबर (आईएएनएस)| मारिन सिलिक ने फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा को यहां एक कड़े मुकाबले में 6-3, 7-5, 6-4 से हराकर डेविस कप के फाइनल में क्रोएशिया की बढ़त को दोगुना कर दिया। फ्रांस ने अपने घर में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले इंडोर क्ले कोर्ट पर खेलने का निर्णय लिया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही।

फाइनल के हपले मुकाबले में बोर्ना सोरिक ने जेरेमी चार्डी को 6-2, 7-5, 6-4 से मात दी। यह मैच दो घंटे और 19 मिनट तक चला।


सिलिक ने शानदार खेल दिखाया और दो घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में एक भी बार अपनी सर्विस नहीं गंवाई।

वर्ल्ड रैंकिंग में 259वें स्थान पर काबिज सोंगा मैच की शुरुआत से उतने प्रभावशाली नजर नहीं आए। उन्होंने छठे गेम में सर्विस पर विपक्षी खिलाड़ी को अंक दे दिया और सेट हार गए।

दूसरे सेट में उनका खेल बेहतर हुआ लेकिन वह सिलिक को जीतने से नहीं रोक पाए। अंतिम सेट में भी सिलिक ने दमादार खेल दिखाया और मैच अपने नाम किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)