डेवलपर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया एज्यूर मशीन लर्निग

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने डाटा वैज्ञानिकों और डेवलपर्स के लिए अपनी एज्यूर मशीन लर्निग सेवा शुरू की है, जिससे वे मशीन लर्निग (एमएल) मॉडल्स को जल्दी से तैयार और प्रशिक्षित कर सकें और इसके बाद वे उन्हें प्रोडक्शन में तैनात कर सकें। माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को एक वार्षिक क्लाउड एंड डाटा फोकस्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस माइक्रोसॉफ्ट कनेक्ट में कहा कि एज्यूर मशीन लर्निग सर्विस सबसे पहले सितंबर में प्रीव्यू में उपलब्ध हुई थी और अगले साल एक फरवरी से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी।

कंपनी ने कहा कि एज्यूर मशीन लर्निग सर्विस के साथ डेवलपर्स एमएल मॉडल्स के निर्माण और प्रशिक्षण में लगने वाली हैवी लिफ्टिंग को कम कर सकेंगे।


सर्विस के कुछ और मुख्य फीचरों में एमएल मॉडल सिलेक्शन एंड ट्यूनिंग के ऑटोमेट होने में सक्षम होना भी है।

कंपनी ने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा उन मॉडल्स के उत्पादन करने में लगने वाले समय को कम करने का है।

माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर कॉसमोस डीबी डाटाबेस सर्विस में नया अपडेट भी आया है जो ऑर्गेनाइजेशंस के लिए एज्यूर के सभी रीजंस में डिस्ट्रीब्यूशन उपलब्ध कराता है। इसके लिए आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित एप्लीकेशंस की जरूरत होती है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)