ढाका : झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से 50,000 बेघर हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 18 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, जिसके कारण 50 हजार लोग बेघर हो गए। बीबीसी के मुताबिक, शुक्रवार रात लगी आग में चालानटिका झुग्गी बस्ती में करीब 15,000 घर जलकर नष्ट हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि कई घरों की छत प्लास्टिक की थीं, जिसके कारण आग तेजी से फैली। किसी की मौत की खबर नहीं है, हालांकि कई लोग घायल हुए हैं।


अधिकांश निवासी मामूली कमाई करने वाले हैं और कई ईद उल-अजहा मनाने के लिए अपने पैतृक घर गए हुए थे।

आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

आग बुझाने में दमकलकर्मियों को छह घंटे से अधिक का समय लगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)