धान की सरकारी खरीद 300 लाख टन के करीब, पिछले साल से 18 फीसदी ज्यादा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। देशभर में धान की खरीद 300 लाख टन के करीब पहुंच गई है, जबकि पंजाब में 200 लाख टन से ज्यादा खरीद हो चुकी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले चालू खरीफ सीजन में करीब 18 फीसदी ज्यादा धान की खरीद पूरी हो चुकी है।

मंत्रालय ने रविवार को बताया कि चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में देशभर में धान की सरकारी खरीद 21 नवंबर तक 297.51 लाख टन हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान सरकारी एजेंसियों ने 252.69 लाख टन धान खरीदा था। इस प्रकार, पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की खरीद में 17.73 फीसदी का इजाफा हुआ है।


धान की खरीद के ये आंकड़े पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र के हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में सरकारी एजेंसियों ने 201.73 लाख टन धान खरीदा है, जोकि कुल खरीद का 67.80 फीसदी है। वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा है जहां कुल खरीद का 19 फीसदी धान खरीदा गया है।

इस प्रकार, पंजाब और हरियाणा के अलावा देश के बाकी राज्यों में चालू खरीफ विपणन सीजन में जितना धान अब तक खरीदा गया है, वह कुल खरीद का महज 13 फीसदी है।


भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई और राज्यों की एजेंसियों ने चालू सीजन में 738 लाख टन धान (495 लाख टन चावल) खरीद का लक्ष्य रखा है जबकि पिछले साल 626 लाख टन धान (420 लाख टन चावल) की खरीद हुई थी।

धान के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक में कपास की सरकारी खरीद भी प्रगति में है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीय कपास निगम ने 21 नवंबर तक किसानों से 21.02 लाख गांठ कपास खरीदा है।

–आईएएनएस

पीएमजे/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)