Dharmendra Birthday: अपनी पहली फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिले थे मात्र 51 रुपए

  • Follow Newsd Hindi On  
Dharmendra Birthday: अपनी पहली फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिले थे मात्र 51 रुपए

‘कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा’ सुनते ही क्या याद आता है? याद आते हैं बॉलीवुड के लिविंग लीजेंड धर्मेंद्र। याद आती है शोले फिल्म। बेशक धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं और कई हिट डायलॉग्स बोले हैं लेकिन उनका ये डायलॉग अमर है।

धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ था। धर्मेन्द्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से की है। धर्मेन्द्र ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं।


बॉलीवुड के स्टार सनी देओल और बॉबी देओल उनके पहली पत्नी के ही बच्चे हैं। उन्होंने दूसरी शादी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की है। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां इशा और अहाना देओल हैं।

फिल्मों के साथ साथ धर्मेंद्र ने राजनीति में भी शोहरत हासिल की। धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्‍थान के बीकानेर से चुनाव लड़ा और उसमें विजय हो कर 5 साल ताक वहां की जनता का लोकसभा में प्रतिनिधित्‍व किया।

साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से धर्मेंद्र ने अभिनय की शुरुआत की। इसके पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र बॉलीवुड पर राज करते रहे। उन्‍होंने केवल मेट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की थी।


उन्हें स्कूल के समय से ही फिल्मों का इतना चाव था कि 1949 में आई फिल्म दिल्लगी उन्होंने को 40 से भी अधिक बार देखा था। धर्मेंद्र खुद बताते हैं कि वो अक्सर क्लास में पहुँचने के बजाय सिनेमा हॉल में पहुँच जाया करते थे।

फिल्मफेयर के एक प्रतियोगिता के दौरान अर्जुन हिंगोरानी को धर्मेंद्र पसंद आ गए और हिंगोरानी जी ने अपनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिये 51 रुपए साइनिंग एमाउंट देकर उन्हें हीरो की भूमिका के लिये मना लिया।

इस फिल्म के जरिए धर्मेंद्र कुछ खास कमार नहीं कर पाए। फिल्म अनपढ़ (1962), बंदिनी (1963) तथा सूरत और सीरत (1963) जैसी फिल्मों से लोगों ने उन्हें जाना। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली ओ.पी. रल्हन की फिल्म फूल और पत्थर (1966) से। धर्मेंद्र ने अनुपमा, मँझली दीदी, सत्यकाम, शोले और चुपके चुपके समेत 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)