धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने किशोर को झारखंड में किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने झारखंड के जामतारा में एक टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत 17 साल के नाबालिग लड़के को ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि उसके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी।

डिफेंस कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से केवाईसी अपडेशन के नाम पर पैसे ऐंठ लिए गए, जिसके बाद उसका पीछा करते हुए पुलिस टीम झारखंड पहुंची।


डीसीपी (दक्षिण दिल्ली) अतुल ठाकुर ने कहा, “जांच के दौरान, बेनीफिसीयरी बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन नंबरों का विवरण प्राप्त किया गया। एक तकनीकी विश्लेषण से पता चला है कि कंसारा जिले से धांधली चल रही है, जिसके बाद हमारी टीम तलाश के लिए झारखंड पहुंची।”

उन्होंने कहा, “मंगलवार को कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला नाबालिग छात्र, जो झेरुवा गांव का है। उसे तकनीक और खाता संख्या के आधार पर पकड़ा गया। उसके पास से पीड़ितों को फोन करने और ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन की ठगी में उपयोग मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड को जब्त कर लिया गया।”

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)