धोनी, अश्विन दे रहे हैं ऑनलाइन क्रिकेट कोचिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस के कारण 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन अपनी-अपनी क्रिकेट अकादमियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रहे हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल के धोनी फेसबुक के माध्यम से पिछले एक सप्ताह से अकादमी के बच्चों को लाइव क्लासेस दे रहे हैं। वहीं अश्विन भी ऑनलाइन सत्र के माध्यम से बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं।
 

रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑनलाइन क्लासेस लोगों को काफी हद तक रिझा रही हैं।


धोनी की अकादमी के कोच सत्रजीत लाहिरी का कहा है कि एक वीडियो सेशन को तकरीबन 10,000 लोग देख रहे हैं।

लाहिरी ने कहा कि वह क्रिकेटर एप का उपयोग करते हैं जहां वह डेमो ड्रिल्स भी करते हैं।

उन्होंने कहा, “बच्चों को अपने वीडियो भी अपलोड करने होते हैं ताकि उन पर नजर रखी जा सके और फीडबैक दिया जा सके।”


बल्लेबजों को दीवार पर बॉल मारकर उसे हल्के हाथों से खेलने का वीडियो अपलोड करना होता है जबकि गेंदबाज को अपने एक्शन का।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)