धोनी भी कभी-कभी गलतियां कर देते हैं : कुलदीप

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)| महेंद्र सिंह धोनी की रणनीतियों के सभी कायल हैं और उनके इस गुण ने भारत को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कई ऐसे मौक हुए हैं जब धोनी की रणनीति भी गलत साबित हुई है।

कुलदीप ने सोमवार को यहां सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान मजाक में कहा, “कई ऐसे पल होते हैं जब उनका (धोनी) निर्णल गलत साबित होता है, लेकिन आप उनसे कुछ कह नहीं सकते।”


उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि धोनी मैच के दौरान ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और ओवर के बीच में तभी अपनी राय देते हैं जब उन्हें महसूस होता है कि यह जरूरी है।

कुलदीप ने कहा, “वह ज्यादा बात नहीं करते। वह केवल ओवर के बीच में बोलते हैं और वो भी तब जब उन्हें लगता है कि इसकी जरूरत है।”

धोनी की कप्तानी में भारत ने कई खिताब जीते हैं जिसमें से 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप शामिल है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)