धोनी को लेकर बोले रोहित, विश्व कप के बाद से अभी तक कुछ नहीं सुना

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चा होती रही है। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल से धोनी के बारे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन इस समय आईपीएल ही स्थगित कर दिया गया है। टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि धोनी के बारे में जानने के लिए सीधे उनसे पूछना चाहिए।

रोहित ने हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए कहा, “जब धोनी खेल नहीं रहे होते हैं तो वह रडार के बाहर चले जाते हैं। वह अंडरग्राउंड हो जाते हैं। जिसको भी उनके बारे में जानना है वह सीधे उनसे पूछे। आप सीधे उनके पास जा सकते हैं। आप जानते हैं कि वह रांची में रहते हैं। आप अभी नहीं जा सकते लेकिन बाद में जा सकते हैं। आप कार, बाइक या फ्लाइट से जा सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं कि आप क्या करने वाले हैं खेलेंगे या नहीं?”


उन्होंने कहा, “हम नहीं जानते कि उनके साथ क्या हो रहा है। हमने उनके बारे में कोई खबर नहीं सुनी है। विश्व कप का आखिरी मैच जुलाई में था तब से लेकर अब तक हमने उनके बारे में कुछ नहीं सुना।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)