आईपीएल: टीम को 100 जीत दिलाने वाले पहले कप्तान बने धोनी

  • Follow Newsd Hindi On  
आईपीएल: टीम को 100 जीत दिलाने वाले पहले कप्तान बने धोनी

जयपुर।  कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है, और साबित कर दिया की क्यों उन्हें सबसे सफल कप्तान कहा जाता है।
गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल सीजन 12 के रोमांचक मुकाबले में शाही जीत के साथ ही धोनी ने आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान शतक लगा दिया है। धोनी आईपीएल के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं, और इस मामले में दूसरे कप्तान उनसे काफी दूर हैं।


महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 166 मैचों में कप्तानी करते हुए 100 मैचों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 66 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। धोनी के बाद गौतम गंभीर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 129 मैचों में कप्तानी करते हुए 71 मैचों में जीत दर्ज की हैं। आपको बता दें कि गौतम अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

धोनी का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 60.60 है। कप्तानों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली ने 102 मैचों में कप्तानी करते हुए 44 मैचों में जीत दर्ज की हैं।

गुरुवार को राजस्थान के साथ मैच में जहाँ एक तरफ धोनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि की, वहीँ पहली बार कैप्टेन कूल गुस्से में नज़र आये। असल में अम्पायर ने एक नॉ बॉल दी और जल्द ही उसके नॉ बॉल न होने की घोषणा की, जिस पर धोनी भड़क गए और मैदान में घुस गए। बाद में अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें समझा कर मैदान से बाहर भेजा।



सुपर किंग्स का हर जगह समर्थन करते हैं धोनी समर्थक : ब्रावो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)