DHSE Kerala Plus Two 12th Result 2020: केरल बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोर

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th, 12th Compartment result 2020: जारी किए गए कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

DHSE Kerala Plus Two 12th Result 2020:  केरल बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। कुल 85.1% छात्रों ने प्लस टू की परीक्षा पास की है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र keralaresults.nic.in , results.kite.kerala.gov.in , dhsekerala.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इससे पहले नतीजों की घोषणा 10 जुलाई को होने वाली थी लेकिन तिरुवंतपुरम शहर में लॉकडाउन होने के चलते इसमें एक सप्ताह की देरी हुई। इस बार करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने डायरेक्टरेट ऑफ हायर सकेंडरी एजुकेशन, केरल प्लस टू की परीक्षाएं दी थी।


परीक्षाएं 10 मार्च से 19 मार्च के बीच शेड्यूल की गई थीं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते कुछ पेपर स्थगित कर दिए गए थे। शेष पेपर 27 मई से 30 मई के बीच आयोजित हुए थे।  kerala.gov.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in तथा educationkerala.gov.in पर भी रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव कर दिया गया है।

रिजल्ट मोबाइल एप्लिकेशन PRD Live, Saphalam 2020 और iExams पर भी उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि इस साल, लगभग 5.25 लाख छात्र केरल प्लस दो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं जो मार्च में आयोजित की गई थी। हालांकि, बाद में कोरोनोवायरस की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं और मई में आयोजित की गईं। वीएचएससी में 36,000 छात्र उपस्थित हुए।

इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट-

Keralaresults.nic.in


results.itschool.gov.in

dhsekerala.gov.in

Prd.kerala.gov.in

www.kerala result.nic.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर, “DHSE 12वीं रिजल्ट 2020” के लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि सम्बिट करें।

रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

आप चाहे तो प्रिंटआउट भी निकाल ले।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)