डिफेंस एक्सपो सुशासन की नई पहचान : उप्र भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ , 8 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता डॉ.चंद्रमोहन ने शनिवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा की पूर्व सरकारों में भ्रष्टाचार का दंश झेलते रहे प्रदेश को भाजपा सरकार में आयोजित डिफेंस एक्सपो ने सुशासन की नई पहचान दी है। यहां चंद्रमोहन ने कहा कि वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस और प्रयागराज में कुंभ का आयोजन कर भाजपा सरकार ने अपने सुशासन की जो झलक विश्व पटल पर दिखाई थी, डिफेंस एक्सपो ने उसे चरम पर पहुंचाया है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को डिफेंस एक्सपो से सुशासन की सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने यूपी को भ्रष्टाचार और अराजकता का गढ़ बना दिया था। सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई से लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट समेत सभी प्रोजेक्ट में जिस तरह से भ्रष्टाचार किया गया, उसकी मिसाल कहीं नहीं है। उसी तरह बसपा सरकार में दलित महापुरुषों के स्मारक बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाया गया।


प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर दंगा, जवाहरबाग कांड जैसी घटनाओं ने यूपी की पहचान एक अराजक प्रदेश के रूप में बनाई थी। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार में निवेशकों का विश्वास यूपी पर जगा है। यही वजह है कि इन्वेस्टर्स समिट में जहां यूपी में लाखों करोड़ रुपये का निवेश हुआ तो वहीं डिफेंस एक्सपो में पचास हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश यह साबित करता है कि भाजपा सरकार में यूपी की पहचान एक सुरक्षित और सुशासित प्रदेश के रूप में बन चुकी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)