दिल्ली: 30 दिनों के भीतर चिन्हित होंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग के 200 स्ट्रक्चर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा और दिल्ली जल बोर्ड की एडिशनल सीईओ ने बुधवार को सभी 42 जोनल रेवेन्यू ऑफिसर्स के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान 30 दिन, 200 स्ट्रक्चर के लक्ष्य के साथ दिल्ली जल बोर्ड के महत्वाकांक्षी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मुहिम की शुरूआत की गई। जल बोर्ड 30 दिनों के भीतर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के 200 स्ट्रक्चर चिन्हित करेगा।

दिल्ली जलबोर्ड उन सभी आरडब्लूए, कॉलेज, होटल या हास्पिटल से संपर्क करेगा जहां पर ये स्ट्रक्चर लगने हैं। दिल्ली जल बोर्ड हर जोन से 5 ऐसी जगहों को चिन्हित करेगा, जहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर लगाया जा सकता है।


दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक छोटे शॉपिंग मॉल्स में भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर लगाया जा सकता है। यहां तक की मार्केट एसोसिएशन भी ऐसे स्ट्रक्चर बनाने पर काम कर सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों के एसोसिएशन भी ऐसे काम करने के लिए काफी उत्साह दिखाएंगे।

30 दिन, 200 स्ट्रक्चर के लक्ष्य पर जोर देते हुए जलबोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा, मैं खुद भी दिल्ली के विधायकों और अन्य अहम लोगों से बात कर के ये सुनिश्चित करूंगा की ये मुहिम सफल हो।

इस बैठक में सभी 42 जोनल रेवेन्यू ऑफिसर्स को मुहिम की डेडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा, हम दिल्ली को उस स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं, जहां दिल्ली के लोग अपने रेनवॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर दिखा कर गर्व महसूस करते हों। दिल्ली जल बोर्ड को अपनी मेहनत से इस लक्ष्य को हासिल करना है।


जोनल रेवेन्यू ऑफिसर्स कैसे आम जनता और दिल्ली जल बोर्ड के बीच एक पुल की तरह काम करते हैं, इस पर बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, हर जोनल रेवेन्यू ऑफिसर्स आम लोगों के लिए दिल्ली बोर्ड का चेहरा है। इसलिए उनका लोगों को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर लगाने के लिए समझाना काफी अहम है। मुझे भरोसा है कि ऑफिसर्स इसमें सफल होंगे।

राघव चड्ढा ने इस बात पर जोर दिया कि हमें हकीकत में काम कर के दिखाना है। इस मुहिम को सिर्फ कागजों में ही सिमटने नहीं देना है। आरडब्लूए, कॉलेज, होटल्स, हॉस्पिटल्स से अच्छे सामंजस्य की चर्चा करते हुए चड्ढा ने कहा कि इन लोगों को समझाकर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के स्ट्रक्चर लगाने के लिए राजी करना चाहिए।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)