दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें एक से पांच घंटे लेट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली आ रही 26 ट्रेनें आज विलंब से आ रही है। ये ट्रेनें एक से पांच घंटे तक लेट बताई जा रही है। इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा लेट रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस है, जो पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

 वहीं, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस तीन घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, दरभंगा-आनन्द विहार सपंर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे, रीवा आनन्द विहार रीवा एक्सप्रेस दो घंटे, आजम-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे, राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे और बांद्रा-नई दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)