दिल्ली आने वाली 9 ट्रेनें 3.30 घंटों तक लेट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली आ रही नौ ट्रेनें एक से 3.30 घंटे तक देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा 3.30 घंटे की देरी से नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस चल रही है।

रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। आईएएनएस से उन्होंने कहा कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.30 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दो घंटे, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दो घंटे, सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दो घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 1.35 घंटे, गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस 1.35 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)