दिल्ली अग्निकांड की सीबीआई जांच की याचिका खारिज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को अनाज मंडी अग्निकांड की न्यायिक जांच के साथ ही सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि यह एक प्रारंभिक चरण है और अधिकारियों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने याचिका खारिज कर दी।

अदालत ने कहा, “यह घटना आठ दिसंबर को हुई थी। अधिकारी पहले ही आग बुझाने के लिए काम कर रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। याचिकाकर्ता को इंतजार करना चाहिए।”


याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा, “किसी भी याचिका को सिर्फ अखबार पढ़कर घटना के एक-दो दिनों में ही नहीं लिया जा सकता है। अधिकारियों को समय दिया जाना चाहिए। सरकार में काम कैसे होता है, इसकी एक प्रक्रिया है। यह कोई एक आदमी का काम नहीं है।”

अवध कौशिक द्वारा याचिका दायर की गई थी, जिसमें सख्त तंत्र के साथ दिशानिर्देशों का पालन करने की मांग की गई थी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)