दिल्ली : चीनी दूतावास में वसंतोत्सव सांस्कृतिक समारोह आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस)| वसंतोत्सव का सांस्कृतिक समारोह भारत की राजधानी नयी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास में हाल में ही आयोजित हुआ। इस दौरान चीनी कलाकारों ने भारतीय दर्शकों के लिए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। भारत स्थित चीनी राजदूत स्वन वेइतोंग, भारतीय सांसद जाधव और मान सिंह, भारत स्थित विभिन्न देशों के राजनयिकों और दिल्ली के विभिन्न जगतों के लोगों समेत करीब हजार लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।

इस अवसर पर चीनी राजदूत स्वन ने बयान देकर कहा कि इस गतिविधि ने चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं जयंती की सिलसिलेवार गतिविधियों की शुरुआत की। चीन और भारत का विकास एक दूसरे के लिए अहम अवसर है। दोनों को एक दूसरे का समर्थन कर उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि चीन और भारत के बीच सहयोग और साझी जीत विश्व के लिए बहुत जरूरी है। ड्रैगन और हाथी को साथ मिलकर आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करने की जरूरत है।

भारतीय सांसद जाधव ने कहा कि भारत और चीन विश्व में दो तेज आर्थिक विकास वाले देश हैं, जो विश्व आर्थिक विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। एक मित्रवत और स्थिर भारत-चीन संबंध न केवल दोनों देशों की स्थिरता और विकास के लिए, बल्कि एशिया के पुनरुत्थान और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है। आशा है कि दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत कर जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं का निपटारा करेंगे और मानव जाति के सामाजिक विकास के लिए और बड़ा योगदान प्रदान करेंगे।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)