दिल्ली : डीसीपी (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह को मिला राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पुलिस पदक-2019

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक से सम्मानित किया।

  2 नवंबर 2019 को दिल्ली के तीस हजारी कांड में वकीलों से हुई खूनी जंग को बेहद सधे हुए तरीके से हैंडल करने वाले आईपीएस हरेंद्र कुमार सिंह को उसका इनाम रविवार को मिला।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों से सम्मान हासिल करने वाले आईपीएस अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह वर्तमान समय में दिल्ली रेलवे पुलिस में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं। तीस हजारी कांड के वक्त हरेंद्र कुमार सिंह उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी थे।

इस अवसर पर सन 2019 के पुलिस वीरता पदक से इंस्पेक्टर राहुल, रविंद्र कुमार त्यागी, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार और गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ओ. पी. मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दिनेश तिवारी, सब इंस्पेक्टर पुष्पा जग्गी को भी इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने पदक से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पुलिस पदक पाने वालों में एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजीत कुमार सिंगला, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजकुमार सिंह, डीसीपी गीता रानी वर्मा, रिटायर्ड एसीपी मोहम्मद इकबाल, एसीपी अतुल कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर जयश्री गोसाईं, सब इंस्पेक्टर आशी कुमारी, महेश सिंह, सहायक उप-निरीक्षक सतेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, हवलदार वीरेंद्र सिंह, प्रेमचंद, जग निवासन, पूनम वर्मा को सम्मानित किया गया।


डीसीपी रेलवे हरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पुलिस पदक से डीसीपी मोहम्मद अख्तर, एसीपी मीना नायडू, हरीश चंद्र, मोहन सिंह सहित इंस्पेक्टर महेश कुमार, महेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, चंदा सहजवानी, सब-इंस्पेक्टर किरन सेठी, एएसआई भैरों सिंह, विजयन जी, वेदपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) लक्ष्मी नायक को उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए गृह मंत्री सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर तीन थानों को साल का सबसे बेहतर थाना घोषित होने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पहला स्थान सदर बाजार, दूसरा स्थान कालका जी और तीसरा स्थान फर्श बाजार थाने को मिला। इन थानों का चयन कार्य कुशलता और रख-रखाव के आधार पर किया गया था। संबंधित थानों के एसएचओ ने अपनी-अपनी ट्रॉफी केंद्रीय गृह मंत्री से प्राप्त कीं।

केंद्रीय गृहमंत्री ने इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त नुजहत हसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर शीते को भी पदक देकर सम्मानित किया। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी और जवाहर लाल नेहरू विवि में हुए फसाद की जांच में जुटे जॉय टिर्की को केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रपति सराहनीय पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)