दिल्ली : एक महीने में पूरा होगा फ्लो मीटर प्रोजेक्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई। बैठक में फ्लो मीटर प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक फ्लो मीटर प्रोजेक्ट का काम पूरा करने को कहा गया है। ये निर्देश भी दिया कि फ्लो मीटर प्रोजेक्ट के काम में अब कोई देरी बर्दाश्त न हो।

बैठक में जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि, “पानी एक सीमित प्राकृतिक संसाधन है, ऐसे में हम 1 लीटर पानी को भी बर्बाद नहीं होने दे सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ये लक्ष्य है कि दिल्ली को लोगों को बिना किसी परेशानी के पानी की सप्लाई मिलती रहे और इसके लिए ये जरूरी है कि सभी फ्लो मीटर्स अच्छे तरीके से काम करें।


राघव चड्ढा ने अधिकारियों से अब तक लगाए गए सभी 3004 प्राइमरी और सेकेंडरी फ्लो मीटर की जानकारी ली। प्रस्तावित 3329 फ्लो मीटर्स में से बचे 325 मीटर्स को 30 अक्टूबर तक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही ये भी कहा कि इन सभी फ्लो मीटर्स को एक केंद्र से लिंक किया जाए।

फ्लो मीटर्स से किसी निश्चित जगह से पाइपलाइन से होने वाले पानी की सप्लाई का पता लगाया जाता है। इससे पाइपलाइन में किसी लीकेज या पानी की चोरी का पता लगाया जा सकता है। दिल्ली जल बोर्ड फिलहाल 3 तरह के फ्लो मीटर्स से पानी की सप्लाई के आंकड़े जुटाती है। इनमें एक 1277 रियल टाइम फ्लो मीटर्स, दूसरा 1007 बैट्री से चलने वाले फ्लो मीटर्स और तीसरा 188 मैनुअल फ्लो मीटर्स हैं।

एससीएडीए सेंटर दिल्ली जल बोर्ड का एक ऐसा अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम है, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के हेडऑफिस से बैठे हुए ये पता लगाया जा सकता है कि पूरे पाइपलाइन में कहां से कितना पानी कब सप्लाई हुआ। इस सेंटर में बड़े से डिस्प्ले पर पानी के फ्लो का पूरा डाटा अपडेट होता रहता है, जिससे पानी के लीकेज और चोरी का पता आसानी से लगाया जा सकता है।


राघव चड्ढा ने कहा, “पुराने फ्लो मीटर्स का तुरंत ऑडिट किया जाना चाहिए और जो भी फ्लो मीटर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें 30 अक्टूबर तक रिपेयर किया जाए या बदला जाए। फ्लो मीटर्स के ठीक तरीके से काम करने पर वॉटर ऑडिट आसानी से किया जा सकेगा।”

राघव चड्ढा ने कहा कि बीएसईएस यमुना, बीएसईएस राजधानी और टाटा पावर से मिल कर फ्लो मीटर प्रोजेक्ट के लिए जरूरी इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्च र का काम 30 दिनों के अंदर पूरा किया जाए।

उपाध्यक्ष ने फ्लो मीटर प्रोजेक्ट पर अगली बैठक 1 नवंबर को बुलाई है। जिसमें चीफ इंजीनियर्स को फ्लो मीटर प्रोजेक्ट का काम पूरा होने की जानकारी देने को कहा है।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)