दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता और बिगड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रातों-रात पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) में तेज वृद्धि से मंगलवार को वायु गुणवत्ता और ज्यादा बिगड़ गई। विशेषज्ञों ने लोगों से घरों के भीतर भी किसी प्रकार की तेज शारीरिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 11 बजे 398 था, वहीं सोमवार को एक्यूआई 367 और रविवार को 366 प्वाइंट दर्ज किया गया था, जो कि ‘अति खराब’ की श्रेणी में आता है। हालांकि यह शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग है।

गाजियाबाद में एक्यूआई 444 प्वाइंट एक्यूआई दर्ज किया गया, जो सोमवार से 14 प्वाइंट ऊपर था और यह भी ‘अति खराब’ की श्रेणी में आता है।। गुरुग्राम में 422 और नोएडा में 410 एक्यूआई दर्ज किया गया।


आनंद विहार में एक्यूआई 450 दर्ज किया गया, जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित करेगा और पहले से बीमार लोगों पर गंभीर प्रभाव डालेगा। इसी तरह रोहिणी में 451 और जहांगीरपुरी में 453 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो पूरे एनसीआर में सबसे ज्यादा खराब है।

दिल्ली का पीएम2.5, 261 प्वाइंट जबकि पीएम10, 471 प्वाइंट था। वहीं दिल्ली एनसीआर में पीएम2.5, 254 और पीएम10, 458 प्वाइंट दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के मुताबिक, अति खराब वायु गुणवत्ता के लिए पीएम2.5 250-300 और पीएम10 430-500 के बीच रहना चाहिए।


शहर में मंगलवार सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही, जिसके दृश्यता प्रभावित हुई।

विज्ञान और पर्यावरण केंद्र में अनुसंधान सहायक शांभवी शुक्ला ने कहा, ” जब सूर्य का प्रकाश पीएम पर पड़ता है तो उसका प्रतिबिम्ब है धुंध और स्मॉग, फॉग व पीएम का मिश्रण है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)