दिल्ली : एसएचओ लाजपत नगर कोरोना संक्रमित, बचाव में दिल्ली पुलिस ने झोंकी ताकत

  • Follow Newsd Hindi On  

संजीव कुमार सिंह चौहान

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस में शायद ही कोई दिन अब ऐसा खाली निकल पा रहा है, जब कोई जवान कोरोना पॉजिटिव न निकल रहा हो। मंगलवार को द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने के एक एसएचओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उस परेशानी से दिल्ली पुलिस निपटने में जुटी थी, कि बुधवार को दक्षिण पूर्वी जिले में एक और इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी।


दक्षिण पूर्वी जिला डीसीपी आरपी मीणा ने भी गुरुवार को इस बात की तस्दीक की कि, एसएचओ इंस्पेक्टर लाजपत नगर का जो सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट मिल गयी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही एसएचओ और उनके साथ की पूरी चेन को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

इससे चंद दिन पहले ही उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के एडिशनल एसएचओ (एटीओ) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि मंगलवार को द्वारका जिले के थाना उत्तम नगर के एसएचओ को भी कोरोना संक्रमण के चलते होम क्वारंटाइन करना पड़ गया था, जबकि पंजाबी बाग थाने के एडिशनल एसएचओ भी दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये।

पंजाबी बाग थाने के एडिशनल एसएचओ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि पश्चिमी क्षेत्र की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह ने भी की। उल्लेखनीय है कि अब तक दिल्ली पुलिस में एक के बाद एक 140 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से कई ठीक हो चुके हैं। हालांकि भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित राणा की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। कोरोना काल में बहादुर और युवा सिपाही अमित राणा की मौत दिल्ली पुलिस के लिए अब तक का सबसे बड़ा नुकसान कही जा सकती है।


हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने इन कोरोना कर्मवीरों के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। दो दो विशेष पुलिस आयुक्त (ताज हसन और नुजहत हसन) को कमिश्नर ने विशेषकर सिर्फ और सिर्फ कोरोना कर्मवीरों की देखभाल के लिए तैनात कर रखा है। कोरोना कर्मवीरों को लाने ले जाने में एक लम्हे का भी बिलंब न हो इसके लिए 6 विशेष कोरोना वाहन दिल्ली पुलिस बेड़े में रातों-रात शामिल कर दिये गये हैं।

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुफ सिर्फ और सिर्फ अपने और कोरोना वॉरियर्स के लिए ही तैयार किया है। ताकि पुलिस कमिश्नर अपने कोरोना संक्रमित जवानों के साथ हर लम्हा बने रह सकें।

कोरोना संक्रमित कहीं कोई जवान खुद को आर्थिक रुप से कमजोर न समझ बैठे, पुलिस कमिश्नर ने इसके लिए बाकायदा सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया। मतलब हर कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस के जवान को एक लाख रुपये की तुरंत आर्थिक सहायता मुहैया करायी जा रही है।

बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कोरोना से जूझ रहे जवानों के त्वरित इलाज के लिए बाकायदा दिल्ली और उसके आसपास के कई बेहतर इंतजामों वाले अस्पतालों की सूची ही जारी कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि, इन अस्पतालों में यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस कोरोना संक्रमित जवानों को तत्काल इलाज के लिए दाखिल किया जाये।

उल्लेखनीय है कि, अब तक दिल्ली पुलिस पुलिस में 140 से ज्यादा जो भी जवान कोरोना संक्रमण के लपेटे में आये हैं, उनमें शाहदरा जिले के एडिशनल डीसीपी और 2015 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जवान मध्य दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र में मिले हैं। यहां पूरे का पूरे थाना को ही महीने भर के लिए ‘होम क्वारंटाइन’ करना पड़ गया। मजबूरी में चांदनी महल थाने का कामकाज जामा मस्जिद थाने से चलाना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि मध्य जिले का चांदनी महल थाना इलाका ही वो क्षेत्र रहा है जिसमें दिल्ली में करीब 18 मसजिदों में सबसे ज्यादा तबलीगी जमात से जुड़े लोग मिले थे। इनकी तलाश के लिए जिला डीसीपी संजय भाटिया ने 20-22 घंटे लगातार चांदनी महल थाना इलाके में छापामारी करवाई थी। चारों तरफ से इलाके की घेराबंदी की गयी। पुलिस की उस छापेमारी का परिणाम यह रहा कि, यहां मौजूद एक भी तबलीगी जमात से जुड़े शख्स को निकलने का मौका हाथ नहीं आया। हालांकि बाद में पुलिस ने इन सभी को होम क्वारंटाइन करा दिया था।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)