दिल्ली हवाईअड्डे पर 30 लाख की विदेशी मुद्रा सहित 1 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक शख्स को 30 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शख्स का नाम रोहित अग्रवाल है। रोहित को आगे की पूछताछ के लिए कस्टम टीम के हवाले कर दिया गया। आरोपी को हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने पकड़ा।

गुरुवार को यह जानकारी बल के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने आईएएनएस को दी। प्रवक्ता ने आगे बताया, “विदेशी मुद्रा के साथ आरोपी को बुधवार को पकड़ा गया। गिरफ्तारी टर्मिनल-3 से हुई। रोहित अग्रवाल को जब गिरफ्तार किया गया तब वह, एअर इंडिया की फ्लाइट से बैंकाक जाने वाला था।”


शक के आधार पर गिरफ्तार किए गए रोहित अग्रवाल के कब्जे से 22 हजार 600 यूएसडी और 17200 यूरो मिले हैं। आगे की छानबीन के लिए आरोपी को मय जब्त नकदी के कस्टम विभाग की टीम को सौंप दिया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)