दिल्ली हवाईअडडे पर डेढ़ कुंटल लाल चंदन सहित 3 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितंबर 2019 (आईएएनएस)| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक टीम ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को लाखों रुपये मूल्य के लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने आईएएनएस को शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष छाबरा, दीपक महरोलिया और संदेश ढींग्या है।

उन्होंने आगे बताया, “तीनों को पकड़ कर कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। जब्त लाल चंदन का वजन 160 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये है।”


सीआईएसएफ प्रवक्ता ने कहा, “इन तीनों को 27 सितंबर को टर्मिनल-3 से गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक आरोपी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर हवाई जहाज में जा बैठा था। उसे हवाई जहाज से उतारा गया।” 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)