दिल्ली : इमारत में आग से 6 की मौत, मुआवजे की घोषणा (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के जाकिर नगर में मंगलवार तड़के एक इमारत में भीषण आग लग गई।

  आग में झुलसकर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतकों के परिवार के लिए बतौर मुआवजा, पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आग कैसे लगी और किसकी लापरवाही से लगी, इसकी जांच कराई जाएगी।


बाद में उन्होंने ट्वीट किया, “छह लोगों की मौत हो जाने की खबर से स्तब्ध हूं। दिल्ली सरकार प्रभावित परिवारों की हर तरह से मदद करेगी। अगलगी की जांच कराई जाएगी।”

केजरीवाल ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल भी जाना और प्रत्येक को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।

दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास जाकिर नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने की शुरुआत तड़के 2.21 बजे हुई। घायलों में ज्यादातर वे लोग हैं जिन्होंने खुद को बचाने के लिए कूदने की कोशिश की।


दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “शुरू में पांच दमकलकर्मियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था, बाद में और दमकलकर्मी आग की लपटों को बुझाने के लिए भेजे गए।”

आखिरकार सुबह 5.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

आग की चपेट में आकर लगभग सात कारें और आठ मोटरसाइकिलें भी नष्ट हो गईं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)