दिल्ली जल बोर्ड ने गृह राज्यमंत्री से मांगा 607 करोड़ रुपये का बकाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बुधवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस के ऊपर जल बोर्ड के बकाए को लेकर बातचीत की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से दिल्ली पुलिस के ऊपर दिल्ली जल बोर्ड का 607 करोड़ रुपये का बकाया जारी कराने में हस्तक्षेप करने की अपील की, ताकि दिल्ली जल बोर्ड वित्तीय मुश्किलें दूर की जा सकें।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, बकाया मिलना जरूरी है, ताकि जल बोर्ड के जो बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चल रहे हैं वो बिना किसी परेशानी के चलते रहें।


राघव चड्ढा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी को बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को कई कारण बताओ नोटिस जारी किए, लेकिन किसी नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। इस तरह के बकाए से दिल्ली जल बोर्ड के कामकाज पर काफी असर पड़ा है।

चड्ढा ने उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के बारे में अवगत कराया और बताया कि दिल्ली जल बोर्ड कैसे नई तकनीक के जरिए मौजूदा पानी के सप्लाई सिस्टम को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। इसके लिए बोर्ड को लगातार पैसों की जरूरत पड़ती है। बकाए की राशि मिलने से जल बोर्ड अपने जरूरी खर्च जारी रखेगा और साथ ही अपने विस्तार योजनाओं पर काम करता रहेगा।

राघव चड्ढा ने कहा, कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए दिल्ली सरकार अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए ऐसे हर बकाए को वापस लेने पर जोर लगा रही है ताकि जनता की सेवा में कोई परेशानी न आए।


उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बाद भी दिल्ली अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रही है। दिल्ली में स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, ऐसे में अगर दिल्ली जल बोर्ड को दिल्ली पुलिस से अपना बकाया वापस मिलता है तो इससे वित्तीय स्थिति को सुधारने में काफी मदद मिलेगी।

राघव ने कहा, ये प्रशंसा योग्य बात है कि सभी सरकारी विभाग कोरोना से लड़ाई में एक साथ हैं, लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि दिल्ली जल बोर्ड अभी वित्तीय मुश्किलों से गुजर रहा है। अगर दिल्ली जल बोर्ड को दिल्ली पुलिस से बकाया राशि का भुगतान होता है तो हम कम से कम एक बाधा तो पार कर ही सकते हैं।

बैठक के बाद राघव ने कहा, मुझे खुशी है कि गृह राज्यमंत्री ने हमें समय दिया और हमारी परेशानी सुनकर पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। मुझे भरोसा है कि दिल्ली जल बोर्ड को जल्द ही बकाए की राशि मिल जाएगी और दिल्ली जल बोर्ड अपने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर आगे काम करता रहेगा।

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि हर बकाया चाहे वो दिल्ली पुलिस के ऊपर हो या केंद्र सरकार के अधीन किसी और विभाग पर हो उसके चुकाए जाने से दिल्ली जल बोर्ड की वित्तीय स्थिति सुधरेगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि दिल्ली जल बोर्ड अभी वित्तीय मुश्किलों से गुजर रहा है, ऐसे में दिल्ली पुलिस के इन सभी 141 पुलिस थानों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वे दिल्ली जल बोर्ड का बकाया जल्द चुका दें। 141 थानों का बकाया मिलाकर दिल्ली पुलिस के ऊपर दिल्ली जल बोर्ड का 607 करोड़ रुपये बकाया है।

सितंबर, 2020 तक केंद्र सरकार के अधीन आने वाले इन विभागों- जैसे रेलवे, सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, एमसीडी पर बकाया है। दिल्ली पुलिस सहित इन सभी विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव लगातार उन विभागों के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं, जिन पर दिल्ली जल बोर्ड का बकाया है। पिछले महीने उन्होंने शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी और दिल्ली जल बोर्ड के बकाए पर चर्चा की थी।

–आईएएनएस

जीसीबी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)