दिल्ली : ज्वेलरी शोरूम में चोरी का मामला सुलझाने वाली पुलिस टीम को मिली वाहवाही

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने उस पुलिस टीम की सराहना की है, जिन्होंने दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी के मामले को सुलझा लिया है।

दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने रिकॉर्ड समय में इस सनसनीखेज सेंधमारी के मामले को सुलझा लिया है और इनके द्वारा चुराए गए सारे गहनों की भी रिकवरी कर ली गई है, जिनकी कीमत करीब बीस करोड़ रुपये के आसपास है। पीपीई किट पहने एक इलेक्ट्रीशियन ने दुकान में घुसकर इन्हें चुराया था। बाद में सीसीटीवी कैमरे को देखकर इसका खुलासा हुआ।


शनिवार को इसे सुलझाने वाली पुलिस टीम से मिलने के लिए श्रीवास्तव कालकाजी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनके साथ स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर साउथ जोन और ज्वॉइंट साउदर्न रेंज भी पहुंचे हुए थे।

उन्होंने पूरे घटनाक्रम को समझा और पूरे स्टाफ की भूमिका की तारीफ की।

एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें छानबीन और सबूतों के बारे में दिखाया गया, जिनके चलते गिरफ्तारी और सामानों की रिकवरी हो पाई।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)