दिल्ली : कांग्रेस ने प्याज और सब्जियों की महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोजमर्रा की वस्तुओं, प्याज और सब्जियों के दामों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को यहां के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।

अनिल कुमार ने कहा, “त्योहारों के सीजन में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों की मोदी और केजरीवाल सरकार के साथ सांठगांठ के कारण महंगाई आसमान छू रही है।” प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।


उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा उन्हीं के पैसे प्रति कर्मचारी 10,000 रुपये अग्रिम राशि के रूप में देकर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि कोरोना महामारी और महंगाई के कारण आर्थिक संकट झेल रहे दिल्लीवासियों की कमर टूट गई है।”

उन्होंने मांग की कि दिल्ली के लगभग 72 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार द्वारा दी जानी चाहिए, ताकि ये लोग भी त्योहारों के समय अपने परिवार में खुशिया मना सकें।

चौधरी अनिल ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की महंगाई को रोकने के लिए मोदी सरकार वास्तविक आवश्यक वस्तु अधिनियम को लागू करे और नेफेड के माध्यम से प्याज का भरपूर स्टॉक तैयार करे, ताकि दिल्ली के लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों और बेलगाम महंगाई का सामना न करना पड़े।


–आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)