दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल टिकटों की बिक्री की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए शुक्रवार को टिकटों की आनलाइन बिक्री की घोषणा कर दी।

  दिल्ली की फ्रेंचाइजी, जिसका संयुक्त मालिकना हक जेएसडब्ल्यू और जीएमआर ग्रुप्स के पास है, ने यह घोषणा की दिल्ली कैपिटल्स के मैचों के टिकट फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आधिकारिक टिकेटिंग पार्टनर्स-पेटीएम और इनसाइडर पर उपलब्ध होंगे।


वेबसाइट के अलावा टिकट पेटीएम और इनसाइडर डाट इन से भी खरीदे जा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) धीरज मल्होत्रा ने कहा, “टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी दो सप्ताह का समय है और टिकटों की बिक्री की घोषणा करके हम खुश हैं।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के रूप में हमारे लिए यह एक नया सीजन है और हमें उम्मीद है कि प्रशंसक बड़ी संख्या में स्टेडियम आकर हमारे नए सफर का गवाह बनेंगे।”


दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 12वें सीजन में 24 मार्च को मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)