दिल्ली के कॉलेजों में न हो टीए की रिकवरी : डीटीए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में ट्रांसपोर्ट अलाउंस (टीए) की रिकवरी का शिक्षकों ने विरोध किया है। दिल्ली सरकार के कई कॉलेजों में ट्रांसपोर्ट अलाउंस (टीए) की रिकवरी रोक दी गई है। शिक्षक चाहते हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी ट्रांसपोर्ट अलाउंस की रिकवरी न की जाए। इसके लिए शिक्षकों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एक पत्र भी लिखा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए एक सकरुलर जारी किया गया है। इस सकरुलर के माध्यम से डीयू से सम्बद्व कॉलेज शिक्षकों और गैर शैक्षिक कर्मचारियों से अप्रैल से अभी तक की उपस्थिति का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों से उनके ट्रांसपोर्ट अलाउंस (टीए) की रिकवरी का प्रयास किया जा रहा है।


शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के मुताबिक कॉलेजों के पास कोरोना काल के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में कॉलेज शिक्षकों व कर्मचारियों का रिकॉर्ड न होने पर शिक्षकों से उनके ट्रांसपोर्ट अलाउंस (टीए) की रिकवरी किए जाने की कोशिश की जा रही है। डीटीए ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से तुरंत यह सकरुलर वापिस लेने की मांग की है।

दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के प्रभारी प्रोफेसर हंसराज सुमन, उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार पाण्डेय व सुनील कुमार ने भगतसिंह कॉलेज में शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की परिवहन भत्ता (ट्रांसपोर्ट अलाउंस) की रिकवरी को कॉलेज में जाकर रुकवाया। साथ ही इस संदर्भ में कॉलेज की गवर्निग बॉडी के चेयरमैन ने भी पत्र लिखा।

गवनिर्ंग बॉडी के चेयरमैन फिरोज खान का पत्र आने के बाद कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि ट्रांसपोर्ट भत्ते की किसी भी टीचर्स से रिकवरी नहीं की जायेगी।


प्रोफेसर सुमन ने बताया है कि, दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेज में जहां उनकी गवनिर्ंग बॉडी के चेयरमैन हैं या उनके सदस्य हैं, वे अपने कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर कहें कि शिक्षकों व गैर शैक्षिक कर्मचारियों के परिवहन भत्ता ( ट्रांसपोर्ट अलाउंस ) की रिकवरी न की जाए।

उन्होंने बताया है कि, अभी तक भगतसिंह कॉलेज, भीमराव अंबेडकर कॉलेज, राजगुरु कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंस, श्री अरबिंदो कॉलेज, इंदिरागांधी फिजिकल एजुकेशन, आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज ,महाराजा अग्रसेन कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज आदि कॉलेजों ने शिक्षकों के ट्रांसपोर्ट अलाउंस की रिकवरी न किए जाने के संदर्भ में पत्र लिखा गया है।

डीटीए के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय को सकरुलर भेजकर डीयू से सम्बद्व कॉलेज शिक्षकों और गैर शैक्षिक कर्मचारियों से अभी तक की उपस्थिति का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है।

डीटीए ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वित्त मंत्रालय से तुरंत यह सकरुलर वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कॉलेजों के प्रिंसिपल ने शिक्षकों से ट्रांसपोर्ट अलाउंस की रिकवरी की तो डीटीए विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगा।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)