दिल्ली के व्यापारियों की पाकिस्तानी, चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा विक्रेताओं ने सोमवार को बाजार में बिकनेवाले पाकिस्तानी और चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया और शहीदों के सम्मान में एक दिन दुकानें बंद रखीं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक, दिल्ली के चांदनी चौक, भगीरथ प्लेस, खारी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, कश्मीरी गेट, सदर बाजार और करोल बाग बाजारों में इस बंद का असर सबसे अधिक रहा।

खंडेलवाल ने आईएएनएस से कहा, “वर्तमान हालात में सरकार को पाकिस्तान से व्यापार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए। पाकिस्तान से सालाना 3,500 करोड़ रुपये के माल का आयात होता है।”


उन्होंने कहा, “सीएआईटी ने सरकार से यह भी मांग की है कि चीन से आयातित सामानों पर कम से कम 300 फीसदी सीमा शुल्क लगाया जाना चाहिए, ताकि चीन से निर्यात हतोत्साहित हो।”

व्यापारियों ने ‘पाकिस्तानी आतंकवाद’ का पुतला भी जलाया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)