दिल्ली: आर्चीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: आर्चीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नई दिल्ली, 14 फरवरी| राष्ट्रीय राजधानी के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नारायणा औद्योगिक क्षेत्र फेज -1 की फैक्ट्री नंबर 113 में आग लगने की सूचना सुबह 7.10 बजे मिली।

आग इतनी विकराल थी कि काबू करने के लिए  फायर ब्रिगेड की 23 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा। विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद आग बुझाने वाली 23 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। खबर लिखे जाने तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है।


इससे पहले बीते मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग स्थित अर्पित पैलेस होटल में आग लगने से नींद में सोए 17 लोगों की मौत हो गई थी। करोल बाग की आग इतनी भयानक थी कि इसे समझने का किसी को मौका भी नहीं मिल पाया था। चौथी मंजिल पर लगी आग से लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से सीधे नीचे कूद रहे थे। छत से कूदते हुए एक शख्स का वीडियो भी कैद हुआ था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)