दिल्ली की गोल्डन फुटबाल लीग की शुरुआत 29 सितंबर से

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली की फुटबाल लीग ‘गोल्डन लीग’ का दूसरा संस्करण 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। फुटबाल दिल्ली ने एक बयान कर इस बात की जानकारी दी। तीन महीने तक चलने वाली यह लीग अंडर-7, अंडर-9 और अंडर-11 में बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी। इस लीग का मकसद राष्ट्रीय राजधानी के उभरते हुए सितारों को मंच देना है।

इस सीजन में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन भी लीग के साथ प्रायोजक के तौर पर जुड़ रहा है जो अलग तरह का डाटा सिस्मट एफडी कनेक्ट लेकर इस लीग में आ रहा है।


फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने एक बयान में कहा, “पावर फाइनेंस का समर्थन मिलने के साथ ही हम बहुत खुश हैं। यह गोल्डन लीग के माध्यम से दिल्ली में जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए काम करेंगे। यह साझेदारी कई तरह से जमीनी स्तर पर खेल की मदद करेगी और खिलाड़ियों को मौैका देगी।”

लीग के पिछले संस्करण में 176 टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 751 मैच खेले गए थे। इस बार इस लीग में 250 टीमों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है कुल 15 स्थलों पर 1200 मैच इस सीजन खेले जाने हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)