दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सीजन में पहली बार हवा बहुत खराब की श्रेणी में

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, हालात में आज से सुधार होने की संभावना

नई दिल्ली | दिल्ली में बुधवार दोपहर को प्रदूषण स्तर, सुरक्षित स्तर से दो गुना ऊपर पाया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 है। विशेषज्ञों ने अधिकारियों से इसमें आगे और गिरावट को रोकने के लिए सभी उत्सर्जन वाले स्रोतों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है।

सिस्टम्स ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई में आगे गिरावट अक्टूबर के चौथे सप्ताह से शुरू हो सकती है।


एक्यूआई 300 के आंकड़े को पार कर गया है। इस सीजन में यह पहली बार है, जब हवा बहुत खराब श्रेणी में आ गई है। यह सुरक्षित स्तर से दो गुना खराब हो गई है।

सफर इंडिया के प्रदूषण रीडिंग्स के अनुसार, पीएम 2.5 तेजी से बिगड़कर 131 हो गया है, जो बहुत खराब श्रेणी है। पीएम10 का स्कोर 241 पर रहा, जो मॉडरेट श्रेणी में काफी बेहतर है।

जानकारों का कहना है कि पीएम 2.5 प्रदूषक खतरनाक तरीके से तेजी से बढ़ रहे हैं।


सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट (सीएसई), एयर पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट के प्रोग्राम मैनेजर विवेक चट्टोपाध्याय ने कहा कि ठहरे हुए मौसम की वजह से वायु की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है और यह बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है।

उन्होंने कहा कि सीपीसीबी निगरानी पोर्टल के अनुसार, बुधवार को औसत पीएम 2.5 दोपहर को 134.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो 24 घंटे में सुरक्षित स्तर से दोगुना अधिक है।

उन्होंने कहा, “इसमें आगे गिरावट को रोकने के लिए अधिकारियों को सभी उत्सर्जन स्रोतों पर कार्रवाई को तेज करना चाहिए।”

सफर ने कहा कि उत्तर भारत में वायु की गुणवत्ता के लिए देर से मानसून की वापसी अच्छी नहीं है, क्योंकि यह समय जाड़े की तरफ जाने का है। अक्टूबर के चौथे सप्ताह में तापमान में गिरावट होगी।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बहुत ही खराब श्रेणी की हवा से ज्यादा समय तक रहने से श्वास संबंधी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)