दिल्ली की सबसे उम्रदराज मतदाता कालीतारा ने मतदान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली की सबसे उम्रदराज मतदाता कालीतारा मंडल ने 111 वर्ष की उम्र में शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 1908 में बांग्लादेश में जन्मी मंडल ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के चितरंजन पार्क स्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(एसडीएमसी) के प्राथमिक स्कूल में अपना मत डाला।

उन्हें चितरंजन पार्क स्थित उनके आवास में मतदान के लिए विशेष वाहन मुहैया कराया गया था। वह 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद भारत में आकर बस गई थीं। इस युद्ध की वजह से बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। मतदाता केद्र में उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी।


एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने कहा कि मंडल के परिवार ने उनके लिए घर में पोस्टल बैलेट सुविधा के लिए आवेदन किया था, लेकिन इसके लिए समय समाप्त हो गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)