दिल्ली: कनॉट प्लेस में जून तक स्मॉग टावर लगने की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार द्वारा इस साल जून तक कनॉट प्लेस क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित स्मॉग टॉवर की स्थापना पूरी करने की संभावना है। सूत्रों ने आईएएनएस को यह जानकरी दी।

शुक्रवार को अपने कार्यालय में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश आया।


बैठक के दौरान, मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को सड़कों पर पानी के छिड़काव की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोपाल राय ने एक समीक्षा बैठक में कहा, शहर के वायु प्रदूषण से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार अपने ग्रीन वॉर रूम की निगरानी को मजबूत करने की योजना बना रही है।

आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में शहर के वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कनॉट प्लेस में एक स्मॉग टॉवर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

स्मॉग टावरों को बड़े पैमाने पर एयर प्यूरिफायर के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।


इस बीच, मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), आईआईटी दिल्ली और दिल्ली रेल मेट्रो कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) को भी निर्देश दिया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)