दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जे के लिए केजरीवाल 1 मार्च से भूख हड़ताल पर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां शनिवार को कहा कि वह दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चिताकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं एक मार्च से अनिश्चिताकालीन भूख हड़ताल पर रहूंगा।”

दिल्ली विधानसभा में एक चर्चा के दौरान पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे और लोगों को संगठित करने के लिए उपवास रखेंगे।


उन्होंने कहा, “दिल्ली ने 70 में 67 सीटें देकर हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हम कुछ भी नहीं थे, लेकिन शहर ने हमें मंत्री और विधायक बनाया। इस उपकार के बदले में अगर हम अपनी जान भी गंवा दें तो वो भी कम होगा।”

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने कहा, “एक मार्च से पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए आंदोलन शुरू होगा। यह तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक शहर को पूर्ण राज्य घोषित नहीं कर दिया जाता।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)