दिल्ली में 162 पत्रकारों की कोरोना जांच हुई, सभी नेगेटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने कम से कम 162 पत्रकारों का कोरोनोवायरस जांच कराया है और सभी नेगेटिव पाए गए हैं। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने एक बयान में कहा, “हमने 162 पत्रकारों का कोविड जांच कराया है, जिसमें वीडियो पत्रकार और फोटोग्राफर भी शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।”


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अप्रैल को कहा था कि उनकी सरकार ने एक केंद्र स्थापित किया है, जहां पत्रकारों के निशुल्क कोविड-19 जांच किए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पत्रकार भी फ्रंटलाइन में हैं।”

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कुछ पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ऐसा किया गया।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)