दिल्ली में 25 जुलाई के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Relief from rising petrol and diesel prices for fourth consecutive day know the price of oil in your city

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार पांचवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। इन पांच दिनों मंे देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.32 रुपये लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 1.10 रुपये की वृद्धि हुई है। देश के अन्य शहरों में भी डीजल और पेट्रोल के दाम में इसी प्रकार एक रुपये से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई यह बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी के कारण हुई है। पेट्रोल का भाव शनिवार को दिल्ली और मुंबई में 29 पैसे, जबकि कोलकाता में 28 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। डीजल के दाम में भी फिर दिल्ली और कोलकाता में 24 पैसे जबकि मुंबई में 25 और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.35 रुपये, 76.05 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.53 रुपये, 68.94 रुपये, 69.79 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।


बीते सप्ताह सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को अचानक तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया जो कि 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी। कथित तौर हमले की जिम्मेदारी यमन के हौती विद्रोहियों ने ली।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ सत्रों से कच्चे तेल का भाव सीमित दायरे में रहा है, लेकिन बेंचमार्क कच्चे तेल के भाव में बीते सप्ताह के मुकाबले साढ़े चार डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)