दिल्ली : 9 अप्रैल को ऑटो-टैक्सी चालकों का प्रदर्शन, राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मार्च

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली सरकार से नाराज ऑटो-टैक्सी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर नौ अप्रैल को राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मार्च निकालने का फैसला किया है।

ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोटर्स कांग्रेस यूनियन के प्रेसिडेंट किशन वर्मा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि नौ अप्रैल को 10 बजे दिन में प्रदेशभर के ऑटो-टैक्सी चालक राजघाट के पास स्थित समता स्थल पर इकट्ठे होंगे और वहां से 11 बजे सचिवालय की ओर कूच करेंगे।


भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के चेयरमैन राज कुमार झा ने कहा कि ऑटो-टैक्सी वाले अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी मांगे जायज है क्योंकि प्रदेश सरकार ने उनकी सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब पांच लाख ऑटो-टैक्सी चालक हैं जिनकी दशा काफी दयनीय है, क्योंकि काफी समय से किराये में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 67 सीटों पर जीत दिलाने में ऑटो-टैक्सी वालों का अहम योगदान रहा, लेकिन सत्ता में आने के बाद पार्टी उनको भूल गई।

किशन वर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान हर ऑटो के पीछे आम आदमी का पोस्टर लगाया गया था, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में ऑटो-टैक्सी वालों की दिल्ली की जनता से अपील है कि वे इस पार्टी को वोट न दें।


उन्होंने कहा कि एप से चालित टैक्सी को प्रोत्साहन देकर सरकार ने उनके साथ भेदभाव किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी वालों को सब्जबाग दिखाकर उनका वोट लिया, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में उनको सात से आठ यूनियनों का समर्थन प्राप्त है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)