दिल्ली में आज से ठुमरी महोत्सव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली में सोमवार से शुरू होने वाले ठुमरी महोत्सव के नौवें संस्करण में कई प्रतिष्ठित हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत कलाकारों और उनके शिष्यों द्वारा ठुमरी पेश की जाएगी। साहित्य कला परिषद, डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेजेस, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव में ठुमरी के ‘भाव’ और ‘बंदिश’ प्रस्तुती का प्रदर्शन किया जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, “ठुमरी महोत्सव का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है और उनकी उपस्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि हिंदुस्तानी संस्कृति को प्रोमोट करने का हमारा प्रयास सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।”


उन्होंने आगे कहा, “इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर मुझे काफी आनंद मिलता है। संस्कृति लोगों को सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने का सबसे अच्छा तरीका है और दिल्ली में एक समृद्ध शास्त्रीय संगीत संस्कृति है।”

इसके पहले दिन देवाशीष दे, देबप्रिया अधिकारी, समन्वय और आरती अंकलीकर प्रस्तुती देंगे। अगले दिन पंडित सारथी चटर्जी, पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा और अश्विनी भिडे-देशपांडे प्रस्तुती देने वाले कलाकार होंगे। महोत्सव के अंतिम दिन पं. राजेंद्र सिजुअर, धनश्री पंडित राय और पंडित चन्नूलाल मिश्रा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

यह महोत्सव 25 सितंबर तक मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत 6.30 बजे से होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)