दिल्ली में बिना लाइसेंस चल रहा था बार, मालिक गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली में एक बार मालिक और मैनेजर को बिना लाइसेंस शराब परोसने और बेचने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक्साईज इंटेलिजेंस ब्यूरो (ईआईबी) ने दी। दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में एक बार-रेस्तरांद्वारा बिना लाइसेंस के एक हाई प्रोफाईल पार्टी का आयोजन करने और शराब परोसने की सूचना मिलने पर एक्साईज अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वहां छापा मारा।

ईआईबी के असिस्टेंट पुलिस कमिशनर आलोक कुमार ने कहा, “जब इस सूचना की सटीकता जांची गईं तो यह सही निकली।”


उन्होंने आगे कहा, “छापा मारने के साथ ही तलाशी अभियान चलाया गया और देखा गया कि वहां पार्टी चल रही थी और शराब भी परोसी जा रही थी।”

तलाशी अभियान के दौरान शराब की कई बोतलें मिली।

उन्होंने कहा, “शराब की बोतलों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)