दिल्ली में दूल्हे ने शादी से पहले किया मतदान (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को विधानसभा चुनाव के तहत पूर्वी दिल्ली में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दिन घोड़ी पर चढ़ने से पहले मतदान किया और अन्य मतदाताओं से देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का आग्रह किया। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में शकरपुर इलाके के निवासी धनंजय ध्यानी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया।

वे बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। और उन्होंने बारातियों से भी मतदान करने को कहा।


एमसीडी प्राथमिक स्कूल मतदान केंद्र पर कतार में खड़े धनंजय ने मीडिया से कहा, “देश के प्रति मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए मैं अपने मताधिकार का उपयोग करने आया। और मैं देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूं।”

उन्होंने अपनी मंगेतर को भी फोन कर पहले मतदान करने और उसके बाद शादी के लिए आने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि शनिवार को ही उनकी शादी है और वह मतदान के बाद शादी में जाएंगे।


धनंजय ने अन्य मतदाताओं से अपील की, “प्रत्येक मतदाता को घर से निकलकर वोट करना चाहिए।”

ध्यानी परिवार के अनुसार, धनंजय की शादी दिसंबर में तय हुई थी, लेकिन तब धनंजय के परिजनों को नहीं पता था कि उसी दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव पड़ जाएंगे।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है।

मतगणना 11 फरवरी को होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)