दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर तक पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। शनिवार शाम थोड़ी राहत के बाद 625 के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते वापस से शहर में ‘गंभीर प्लस श्रेणी’ बरकरार है। हलांकि, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को इसमें कुछ राहत मिलने की संभावना है परंतु प्रदूषकों (पोल्यूटेंट) के चलते दृश्यता पर असर पड़ रहा है।

छिटपुट बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के 400 के स्तर से नीचे गिर जाने के चलते शनिवार को कुछ राहत मिली थी। यदि हालात ऐसे ही रहे तो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गैर-आवश्यक ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हफ्तों पहले वाहनों को लेकर ऑड-ईवन स्कीम की घोषणा की थी, सोमवार से वह दिल्ली में लागू होगी। इसे लागू करने का समय अब खतरनाक हवा की गुणवत्ता के चलते उपयुक्त हो गया है।

सफर इंडिया के अनुसार, खतरनाक स्तर का प्रभाव डालते हुए पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर क्रमश: 648 और 475 की गंभीर श्रेणी में रहा।

एयर क्वालिटी इंडेक्स के यह स्तर सभी के लिए हानिकारक हैं, जिसके चलते लोगों को एडवाइजरी जारी कर के बाहरी गतिविधि से बचने के लिए कहा गया है।


इस बीच, नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट ब्रजेश नारायण सिंह ने 5 नवंबर तक दो दिनों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

दिल्ली सरकार ने पहले सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा के बाद 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)