दिल्ली में ‘हुनर हाट’ का समापन, 15 लाख लोग पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इंडिया गेट लॉन, राजपथ, नई दिल्ली में 13 से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किए गए ‘हुनर हाट’ का रविवार को समापन हो गया।

  ‘हुनर हाट’ में देश के हर कोने से 250 से अधिक दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों ने भाग लिया, जिसमें पहली बार 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हुईं। प्रधानमंत्री के ‘हुनर हाट’ पहुंचने के बाद आने वाले लोगों की संख्या में 60 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि हुई। 11 दिनों में 15 लाख से अधिक लोग हुनर हाट में आए। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 20वां ‘हुनर हाट’ ऐतिहासिक और सफल रहा। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां पहुंचकर दस्तकारों और शिल्पकारों की हौसलाअफजाई की।


20वें ‘हुनर हाट’ के समापन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 18 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 20 फरवरी को ‘हुनर हाट’ पहुंचे और देश के कोने-कोने से आए ‘हुनर के उस्तादों’ से बातचीत की और उनके हुनर को सराहा।

नकवी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में ‘हुनर हाट’ एवं उसमें भाग ले रहे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों एवं उनके स्वदेशी उत्पादों की प्रशंसा कर भारत में दस्तकारी की शानदार विरासत को जानदार बनाने के संकल्प को दोहराया है।

19 फरवरी को प्रधानमंत्री के ‘हुनर हाट’ में औचक भ्रमण से दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों के हुनर को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री ने ‘हुनर हाट’ में ‘कुल्हड़ वाली चाय’ और बिहार के स्वादिष्ट लिट्टी चोखे का आनंद भी लिया। प्रधानमंत्री ने लगभग 1 घंटे की अपनी उपस्थिति के दौरान विभिन्न स्टाल पर जा कर स्वदेश हस्तनिर्मित उत्पादों को देखा और उनके बारे में दस्तकारों से जानकारी ली।


इंडिया गेट लॉन में आयोजित ‘हुनर हाट’ का उद्धाटन केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने 13 फरवरी को किया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडे, डॉ जीतेन्द्र सिंह, कई सांसद, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न देशों के वरिष्ठ राजनयिक और देश-विदेश के कई गणमान्य लोग भी पहुंचे।

अगले ‘हुनर हाट’ का आयोजन रांची में 29 फरवरी से 8 मार्च और चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में ‘हुनर हाट’ का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, पुडुचेरी, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर में किया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)